Monday, January 11, 2010

दर्ुव्यवहार की घटना से भड़के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन


बरेली, 120110 । भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में कवरेज करने गए एक पत्रकार का शाखा प्रबन्धक के साथ विवाद हो गया, इस घटना से क्षुब्ध पत्रकारों ने एसडीएम अमरजीत पवार को ज्ञापन सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता बालमुकुन्द विश्वकर्मा शुक्रवार को बैंक में उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को लेकर उनसे बातचीत करने के बाद जब फोटो ले रहे थे तब उनका शाखा प्रबन्धक एलपी खत्री से विवाद हो गया। संवाददाता बालमुकुन्द विश्वकर्मा का कहना है कि शुक्रवार को वह जब ग्राहकों से चर्चा कर रहे थे तभी शाखा प्रबन्धक ने उनके साथ दर्ुव्यवहार करते हुए उनसे कैमरा छीन लिया और केविन में बन्धक बना लिया। लगभग दो घण्टे शाखा प्रबन्धक अपनी केविन में बन्द किएरहे जब अन्य पत्रकारों को इस बात की जानकारी लगी तो उनके बैंक पहुंचने पर बड़ी जद्दोजहद के बाद पत्रकार को छोड़ा गया, इस संबंध में बैंक प्रबन्धक का कहना है कि बगैर अनुमति के फोटो खींचे जाने पर पत्रकार को समझाइश दी गई थी,जिस पर अनावश्यक विवाद खड़ा किया गया। उधर पत्रकारों ने इस घटना के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में संतोष रिछारिया, सपन याज्ञवल्क्य, छोटू पंडित, रवि दुवे राजेन्द्र गिरी, गौरव राय, राजीव तारन, गोविन्द सोनी, रोशेष राय, महेष वर्मा आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment