Saturday, December 26, 2009

पत्रकारों पर प्रकरण दर्ज करने के पूर्व नहीं होती है जांच-शारदा


(बैठक में सदस्यों के साथ प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा, महासचिव ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, भोपाल अध्यक्ष भारद्वाज, इंदौर अध्यक्ष मुकेश ठाकुर)
कुक्षी । वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा व प्रांतीय महासचिव ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने यहां स्थानीय पत्रकारों से प्रवास के दौरान स्थानीय विश्राम गृह में चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेशभर में पत्रकारों के विरूध्द बिना जांच के झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे है। जिसमें कहीं ना कहीं पुलिस की भागीदारी भी हो रही है। जबकि गृह मंत्रालय द्वारा सन् 1985 व 1992 में यह आदेश प्रसारित किए गए थे कि प्रदेश में किसी भी पत्रकार के विरूध्द यदि कोई मामला बनता है तो उसकी जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी से करवाई जावे। लेकिन इन आदेशों की धज्जियां उडाई जा रही है। प्रदेश में बहुत ज्यादा संख्या में पत्रकारों पर प्रकरण दर्ज है। श्री शारदा ने कहा कि डीजीपी से मिलने पर सीआईडी जांच के आदेश की बात कहीं जाती है किंतु बाद में उसकी जांच नहींी होती है। आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र में एक्टोसीटी एक्ट का भी दूरूपयोग पत्रकारों के लिए किया जा रहा है। जो चिंता का विषय है। इस संबंध में प्रदेश के पत्रकार एक बार फिर मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों के प्रकरण में दिए गए आदेशों को मजबूती से लागू करने हेतु ज्ञापन दिया जावेगा। यदि इस पर भी कार्रवाई नहीें होती है तो भोपाल में यूनियन के सभी सदस्य इस आदेश की प्रतियां जलाएंगे। इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों से पत्रकार उत्पीडन की शिकायतें आ रही है जिसकी जांच के लिए प्रदेश, संभाग व जिला स्तर पर इसकी जांच के लिए ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत पंजीयन पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधि, जनसंपर्क अधिकारी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को इसमें शामिल किया जावे। कुक्षी प्रवास के दौरान आपके साथ भोपाल संभाग के एस.के. भारद्वाज व इंदौर संभाग के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर भी उपस्थित थे। यहां वगि जर्नलिस्ट यूनियन के मुकेश गुप्ता, देवेन्द्र जैन, हीरालाल , नरेश राठौर, अखिलेश पंवार, आशिष परसाई, कमल रावत आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यम का संचालन पत्रकार राजेश मालवी ने किया तथा आभार पत्रकार सत्येन्द्र मिश्रा ने माना।

No comments:

Post a Comment