Saturday, December 26, 2009

वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन गृह विभाग के आदेशों को जलायेगा।

शिवपुरी- गत दिवस वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक कृष्ण गोपाल शर्मा प्रान्तीय संगठन महासचिव के निवास पर हुई जिसमें जिला इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने की। शारदा ने बताया कि पत्रकार संजय शर्मा के खिलाफ जो मुकदमा चलाया व दोषी संतोष मौर्य के खिलाफ कोई कार्यवाही न करना व पुलिस की जबाबदेही पर सवालिया निशान इंगित करता है। इसलिए शारदा ने बताया कि केस की निष्पक्ष जांच हो व साथ ही पुलिस वाले के खिलाफ कार्यवाही हो। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राजनेता व अधिकारियों द्वारा पत्रकारों पर ब्लैक मैलिंग का आरोप लगाया जाता यह गलत है हम पूछतें है कि ब्लैक मैलिंग क्या होता है? और राजनेता एवं अधिकारी ब्लैकमेल क्यों होते है इसका मतलब है कि राजनेता और अधिकारी कुछ न कुछ भ्रष्टाचार से संबंधित काम करते है। इसीलिए उनकी खबरें प्रकाशित होने पर उनके द्वारा पत्रकारों पर इस तरह के आरोप लगाये जाते हैं। तो सबसे पहले राजनेता एवं अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाये तथा भ्रष्टाचार करना बंद करें। श्री शारदा ने बताया कि राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा समय-समय पर आदेश जारी किये है कि पत्रकारों की शिकायत आने पर उच्च पुलिस अधिकारियों से जांच कराकर ही मुकदमा दर्ज किया जाये परन्तु पुलिस विभाग इन आदेशों की लगातार अव्हेलना कर रहा है। एक पत्र मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व पुलिस महानिदेशक को भोपाल में दिया जायेगा जिसमें मांग की जाएगी कि गृह विभाग पुलिस विभाग को निर्देशित करें कि वह गृह विभाग के आदेशों का पालन करें। यदि उक्त कार्यवाही 15 दिवस में नहीं होती तो प्रदेश के पत्रकार राजधानी में गृह विभाग के उक्त आदेशों की होली जलायेंगे। उसके बाद भी यदि कार्य नहीं होता तो अगली रणनीति तय की जावेगी तथा संजय शर्मा के प्रकरण पर एक समिति का गठन किया गया है जिसमें संगठन के वरिष्ठ पत्रकार इसकी जांच कर अपनी रिपोर्ट भोपाल मुख्यालय को भेजेगी। जांच समिति में कृष्ण गोपाल शर्मा, योगेन्द्र जैन, उमेश भारद्वाज, रामनिवास कोटिया, भूपेन्द्र विकल, अजीत ठाकुर, करूणेश शर्मा, आशीष पाल व महेश उपाध्याय शामिल है।

No comments:

Post a Comment