Saturday, December 26, 2009

वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन द्वारा भ्रष्टाचार से लड़ने जारी की वेबसाईट

बड़वानी :- प्रदेश के पत्रकारों के महत्वपूर्ण एवं पत्रकारों के अधिकारो की लड़ाई लड़ने वाले संगठन म।प्र. वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राधा वल्लभ शारदा ने भ्रष्टाचार से कारगर तरीके से लड़ने हेतु व आधुनिक तकनीक के सहयोग से भ्रष्टाचार की खबर अन्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुचाने के लिए वेबसाईट बनाकर इन्टरनेट पर जारी कर दी हैं। उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के बड़वानी जिलाध्यक्ष राजेश राठौड़ व जिला महासचिव चन्द्रकान्त भारद्वाज ने बताया कि कोई भी आम नागरिक अपने पास उपलब्ध भ्रष्टाचार या शासकीय अनियमितता से संबंधित समाचार सीधे ही वेबसाईट ूण्ेंतांतपइीतेंीजण्पद पर अपलोड कर सकता हैं, इस वेबसाईट के माध्यम से आम जन सहित पत्रकार गण भी अपनी समस्या व समाचार को अन्तराष्ट्रीय पटल पर प्रस्तुत कर सकता हैं, इस वेबसाईट पर फोटो भी अपलोड किये जा सकते है, साथ ही नियमित रूप से इस साईट पर भ्रष्टाचार से संबंधित राष्ट्रीय व प्रादेशिक समाचार पढ सकते है। श्री राठौड़ ने पत्रकार साथियों सहित जिलेवासियो से निवेदन किया हैं कि वर्तमान तकनीक के नवीन रूप इस वेबसाईट का उपयोग कर भष्टाचार की खबरों का नियमित रूप से वाचन करने के साथ ही अपने पास उपलब्ध समाचार को अपलोड करे।
गृह विभाग के आदेशो के पालन हेतु दिया गृहमंत्री को ज्ञापन
बड़वानी :- म.प्र. गृह विभाग के आदेश मांक 58116079,86 वीं (1) दो दिनांक 25 सितम्बर 1986 को पुलिस महानिरीक्षक भोपाल सहित छोटे कस्बे के थाना प्रभारी तक मानने को तैयार नही हैं, यही कारण हैं कि जिसके चलते प्रतिमाह प्रदेश के प्रत्येक जिले में पत्रकारो के विरूध्द उनकी आवाज दबाने के लिए पुलिस द्वारा बिना किसी छानबीन व पुलिस उप महानिरीक्षक की जॉच व अनुमोदन के बिना फर्जी आपराधिक मुकदमे कायम किये जा रहे है। इस आदेश में जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियो पर भी जवाबदारी दी गई हैं वे भी इसे मानने से इन्कार करते है। समाचार-पत्र के पंजीयन हेतु दिये जाने वाले शपथ-पत्र के सत्यापन में अधिकारियों द्वारा सी.आई.डी. जॉच के नाम पर एक वर्ष तक रोका जा रहा है, जो कि नियम में कही पर भी नही है। कलेक्टर व एस.पी. द्वारा अपने अधिकारों से परे जाते हुए समाचार-पत्रो के शीर्षक को निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। जिस पर शासन में बैठ राजनेताओ व वरिष्ठ अधिकारियो ने कार्यवाही करना उचित नही समझा, इन्ही बिन्दूओं को लेकर म.प्र. वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा ने प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता से भेंट कर उन्हे उपरोक्त बिन्दूओं में निहित समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा एवं ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि आगामी 15 जनवरी तक पत्रकारो के अधिकारो से संबंधित गृह विभाग के परिपत्र के उचित परिपालन हेतु आदेश जारी नही किये जाते है तो यूनियन के द्वारा प्रदेश भर के पत्रकारों को भोपाल में एकत्र कर परिपत्र की होली जलाई जायेगी। उक्त जानकारी यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेश राठाड़ ने दी।

No comments:

Post a Comment