Tuesday, May 17, 2011

चौथे स्तम्भ को संविधान में स्थान देने की मांग


भोपाल:- राधावल्लभ शारदा को नेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्टस के राष्ट्रीय सेकेट्री जनरल निर्वाचित होने पर वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की भोपाल इकाई द्वारा एक वाहन रैली का अयोजन किया गया। इस रैली में फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा (दिल्ली) राष्ट्रीय पार्षद कु. योगिता यादव (भोपाल) एवं कु.भावना बिष्ट (होशंगाबाद) विशेष रूप से उपस्थित थे। रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पत्रकारों ने अपनी-अपनी भागीदारी की।
वही राष्ट्रीय सेकेट्री जनरल श्री राधावल्लभ शारदा  ने अपने सम्बोधन में बताया कि चौथे स्तम्भ को भारतीय संविधान में स्थान देने, वेज बोर्ड एवं प्रेस कांऊसिंल को कानूनी अधिकार देने, पत्रकारों पर हमले, झूठी शिकायतों पर प्रकरण दर्ज, वेज बोर्ड की अनुशंसा अनुरूप वेतन दिलाना, प्रिंट, इलेक्टिानिक मीडिया एवं न्यूज पोर्टल के पत्रकारों की आचार संहिता एवं उनकी सुरक्षा, पेंशन केन्द्र एवं राज्य सरकारे छोटे एवं मझोले दैनिक, नियमित प्रकाशित सप्ताहिक समाचार पत्र, मासिक पत्रिकाओं के आर्थिक स्तर में सुधार हेतु नियमित विज्ञापन देने की मांग रखी।
वही प्रदेश से आए विभिन्न जिलों से जिला ईकाईयों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश कार्यालय से वाहन रैली का आयोजन किया। वाहन रैली प्रेस काम्पलेक्स से होते हुए जनसम्पर्क कार्यालय पहुंची। वही प्रेस काम्पलेक्स में दैनिक भास्कर परिवार, नव प्रभात परिवार से आदित्य नारायण उपाध्याय, समय जगत के सम्पादक अग्निहोत्री एवं स्टाफ, देशबन्धु परिवार, तत्पर मैग्जीन से महेन्द्र सिंह चौहान, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ सिंह जी एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नवयुक्त राष्ट्रीय सेकेट्री जनरल श्री शारदा जी का फूल मालाओं से स्वागत किया। वही जनसम्पर्क कार्यालय में भी काफी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित में भोपाल ईकाई के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर दयाल शर्मा, रायसेन जिला अध्यक्ष जगदीश जोशी, प्रदेश सचिव संजय जैन, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य निर्मल पचौरी एवं शांतनु शर्मा, महेश नागर, आंनद शर्मा, सलिल मालवीय, संजय कपूर, कमल राठी, पुष्पेन्द्र सिंह सैंगर, महेश नागर, अरविन्द शुक्ला, डॉ. शशि तिवारी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment