Sunday, May 16, 2010

पत्रकारों को कभी खबरों से समझौता नहीं करना चाहिये-शारदा

सिलवानी (जिला रायसेन)। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से एक्सीलेंस स्कूल में मंगलवार की रात हुए लोकोत्सव कार्यक्रम में बुंदेली कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। सागर लोककला अकादमी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम से कलेक्टर सुनीता त्रिपाठी भी अभिभूत हो गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लोककला को प्रोत्साहित करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर आयोजकों ने पूर्व सांसद रामपाल, कलेक्टर सुनीता त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय मस्ताना, सीएमओ संजय तिवारी, पार्षद जीतू पटवारी आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पहले सुबह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने कहा कि पत्रकारों को सजग और ईमानदारी से अपनी लेखनी को अंजाम देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को कभी खबरों से समझौता नहीं करना चाहिए। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का संभागीय सम्मेलन एवं मासिक पत्रिका नेटवांचल के सहयोग से सिलवानी में लोकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत एवं विशेष अतिथि कलेक्टर श्रीमती सुनीता त्रिपाठी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने की। सिलवानी के शासकीय उतकृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम चरण में संगठन का संभागीय सम्मेलन आहूत किया गया। जिसमें भोपाल से आये राष्ट्रीय एकता परिषद के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा मुख्य अतिथि थे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा प्रांतीय सचिव संजय जैन संभागीय अध्यक्ष विजय प्रकाश तिवारी संभाग के सचिव विजय जैन, जिलाध्यक्ष जगदीश एवं ब्लाक अध्यक्ष दिनेश चौरसिया उपिस्थत थे। इस अवसर पर पत्रकारों को आने वाली कठिनाईयों एवं चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। दूसरे सत्र में आयोजित लोकोत्सव कार्यक्रम की प्रस्तुति सागर के लोक कला एकडमी एवं रायसेन के कलाकारों ने दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के स्वागत उपरांत मासिक पत्रिका नेटवांचल के लोकोत्सव विशेषांक का विमोचन किया गया। तदोपरांत स्वागत संजय जैन ने देते हुए कहा कि जिले के सुल्तानगंज में हाल ही में दिवंगत लोककलाकार ढोलामारू ने भले ही सोवियत रूप से प्रस्तुति देकर सबका ध्यान भारतीय कलाओं की ओर आकर्षित किया हो लेकिन हमारे ही देश में उचित समुचित सम्मान और उसकी कला को संरक्षण नहीं मिल सका और उसकी खामोशी मौत हो गई। रामपाल सिंह ने कहा कि शासन लोक कलाकारों को संरक्षण देता रहेगा। और यह आयोजन सराहनीय प्रयास है। कलेक्टर श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि रायसेन जिले के लोक कलाकारा देश विदेश में अपना नाम कमायेंगे ऐसी मेरी अपेक्षा है। लोकोत्सव कार्यक्रम का संचालन अन्तराष्ट्रीय कलाकार विष्णु पाठक ने किया।

No comments:

Post a Comment