Friday, April 9, 2010

पत्रकार राधावल्लभ शारदा को टेपा सम्मान से सम्मानित किया

उज्जैन / कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी रंगमंच पर 40 वें टेपा सम्मेलन में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शिव शर्मा ने अपनी वार्षिक टेपा रपट में टेपा सांस्कृतिक केन्द्र बनाने की मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में इच्छाधारी बाबाओं के आश्रम खोले जायेंगे तथा टेपा विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
कामेडी क्वीन अर्चना पूरणसिंह पर प्रशस्ति पढ़ते हुए टेपा सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शिव शर्मा ने उन्हें ठहाका साम्राज्ञी की टेपा उपाधि प्रदान की। संभागायुक्त टी. धर्माराव को धार्मिक नगरी के संभागपति, कुलपति प्रो. शिवपालसिंह अहलावत को विक्रम के बेताल कुलपति, पत्रकार राधेश्याम धामू को टेपा पत्रकार, संपादक राधावल्लभ शारदा को भोपाली पत्रकार, अटलांटा की दक्षा सेठ को अमेरिकी टेपी की उपाधि प्रदान की गई। टेपा सम्मेलन में 40 वां राधा-लाला अमरनाथ स्मृति हास्य व्यंग्य टेपा सम्मान प्रसिध्द अभिनेत्री अर्चना पूरणसिंह को सानसिंह वर्मा, ओम अमरनाथ, शिवा खत्री, विनोद चौपड़ा द्वारा प्रदान किया गया। गणेशशंकर विद्यार्थी मंडल टेपा सम्मान प्रसिध्द कवि प्रदीप चौबे को, निकुंज परसराम पुरिया स्मृति टेपा सम्मान प्रख्यात हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे को, स्व. भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान कवयित्री शालिनी सरगम को योगेश शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। पं. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान कवि संजय झाला को, पटेल नानूराम आंजना स्मृति टेपा सम्मान शायद अहमद रईस निजामी को, पत्रकार सत्यनारायण गोयल स्मृति श्रेष्ठ प्रदर्शन टेपा सम्मान सुदर्शन आयाचित को, टेपा कला संकेत सम्मान चित्रकार राजेश पण्डया को, मानसिंह बैस स्मृति युवा पत्रकारिता टेपा सम्मान विशालसिंह हाड़ा को दिया गया। एडव्होकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति टेपा सम्मान इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार संदीप कुलश्रेष्ठ को व कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति टेपा सम्मान प्रेस फोटोग्राफर नौमिश दुबे को भूपेन्द्र भूतड़ा द्वारा प्रदान किया गया। दुबई के जादूगर प्रेबा माडले के जादू एवं नृत्य ने श्रोता दर्शकों को आनंदित किया। जादूगर प्रेबा माडले को टेपा सम्मान अर्चना पूरणसिंह एवं सान वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। टेपा सम्मेलन में महावीरप्रसाद वशिष्ठ, वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया, अफसर पटेल, डा. अरुण जैन आदि मंच पर विराजमान थे। कांव-कांव सम्मेलन में प्रदीप चौबे, सुरेन्द्र दुबे, संजय झाला, पवन जैन, शालिनी सरगम, अहमद रईस निजामी ने अपनी रचनाओं से श्रोता दर्शकों को खूब हंसाया। कांव-कांव सम्मेलन का संचालन कवि दिनेश दिग्गज ने किया। टेपा सम्मेलन के सचिव मनीष शर्मा ने आभार माना।

No comments:

Post a Comment