भोपाल । लक्ष्मीकांत शर्मा ने विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक पत्रकारों को अधिमान्यता दी जायें। इसके लिए आवश्यक होने पर नियमों को सरल बनाया जाये। बैठक में जनसम्पर्क सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जनसम्पर्क मंत्री ने मध्यप्रदेश की विकास योजनाओं, दर्शनीय स्थलों और पर्यटन स्थलों पर पत्रकारों के प्रेस टूर आयोजित करने के निर्देश दिये। श्री शर्मा ने पत्रकारों के अंतर संभागीय प्रेस टूर भी आयोजित करने के निर्देश दिये। जनसम्पर्क विभाग के सेटअप, पत्रकारों को श्रृध्दानिधि और पत्रकारों की बीमा योजना के यिान्वयन की स्थिति की जनसम्पर्क मंत्री ने समीक्षा की। उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव मंत्री परिषद के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। निजी बसों में पत्रकारों को निशुल्क यात्रा के संबंध में परिवहन विभाग से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही के उन्होंने निर्देश दिये। तहसील स्तरीय पत्रकारों को अधिमान्यता की समीक्षा करते हुए जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक पत्रकारों को अधिमान्यता दी जायें। इसके लिए आवश्यक होने पर नियमों को सरल बनाया जाये।
No comments:
Post a Comment